201+ स्वामी विवेकानंद जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Swami Vivekananda Quotes In Hindi

5/5 - (1 vote)

Swami Vivekananda Quotes In Hindi :- युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 कोलकाता में हुआ। उनके जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में के रूप में मनाया हैं। विवेकानंद जी का मानना था कि युवा पीढ़ी असंभव कार्य को भी संभव करके दिखा सकते हैं।

स्वामी विवेकानंद जी की जन्म तिथि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि उनकी प्रत्येक बात युवाओं के लिए प्रेरणादायक एवं सकारात्मक होती है इस दिवस को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य स्थानों पर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर भाषण प्रतियोगिता, गीत, निबंध लेखन, संघर्ष और उनकी जीवनी के बारे में आयोजन किया जाता है।

स्वामी विवेकानंद जी के सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कथन और प्रसिद्ध सुविचार जिनको युवा एक सूत्र के रूप में अपनाकर अपना लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं —

 

Swami Vivekananda Quotes In Hindi

 

201+ स्वामी विवेकानंद जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Swami Vivekananda Quotes In Hindi

 

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

प्रयत्न करके असफल हो जाने की

अपेक्षा प्रयत्न न करना

अधिक अपमानजनक है।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

 

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दिन-रात अपने मस्तिष्क को

उच्चकोटि के विचारों से भरो।

जो फल प्राप्त होगा,

वह निश्चित ही अनोखा होगा।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

 

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कभी कमजोर नहीं पड़े,

अपने आप को शक्तिशाली बनाएं रखें,

आपके अंदर अपार शक्तियां मौजूद हैं।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिस दिन आपके सामने

कोई समस्या ना आये।

आप यकीन मानिये

आप गलत रास्ते पर सफर कर रहे हैं।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हर काम को तीन अवस्थाओं से

गुजरना पड़ता है।

उपहास, विरोध और स्वीकृति।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ज्ञान स्वयं में वर्तमान है,

मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“उठो, जागो और तब तक मत रुको

जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती है

जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता है’

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

लक्ष्य के लिए खड़े हो तो

एक पेड़ की तरह गिरो ताकि,

एक बीज की तरह दोबारा उठकर

उस जंग के लिए लड़ सको।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन में एक दोस्त कर्ण जैसा भी

जरूर होना चाहिए।

जो तुम्हारे गलत होते हुए भी

तुम्हारे लिए युद्ध करे।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हम वो है जो हमारी सोच ने बनाया है,

इसलिए इस बात का ध्यान रखिए की

आप क्या सोचते है।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें।

और दूसरे विचारों को निकाल दे,

यही सफलता की कुंजी है।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“यदि तुम किसी समस्या से

भयभीत हो तो

उससे भागो मत,

पलटो और उसका सामना करो।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सर्वोच्च को खोजो,

क्योंकि सर्वोच्च में ही शाश्वत आनन्द है।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“नाम और पहचान

भले ही छोटी हो,

मगर अपनी होनी चाहिए।”

– स्वामी विवेकानंद ✍

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“पुस्तके वह साधन हैं,

जिनके माध्यम से

हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच

हम पुल का निर्माण कर सकते हैं।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सच को हजारों तरीकों से कहा जा सकता है।

लेकिन उनमें से हर एक आखिरकार

सच ही होता है।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“एक समय में एक काम करो

और ऐसा करते समय

अपनी पूरी आत्मशक्ति उसमें डाल दो

और बाकी सब भूल जाओ।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सदा सत्य बोलो,

झूठ बोलने वालों का लोग

तिरस्कार करते हैं।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शिक्षा का ध्येय है,

मनुष्य का निर्माण करना।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

यदि तुम अपनी अन्तिम सांस

भी ले रहे हो तो भी न डरना।

सिंह की शूरता और पुष्प की कोमलता

के साथ काम करते रहो।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आपका मार्ग यदि बधित नहीं है,

तो आप गलत मार्ग पर हैं।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ठोकर लग जाए तो बैठ मत जाओ,

आने वाली पीढ़ी के आप मार्गदर्शक हो”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अपना चरित्र स्वयं के हाथ है।

निर्माण स्वयं को करना है।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दिन में एक बार खुद से जरूर बात करो,

वरना आप दुनिया के सबसे

महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात करने का

मौका खो देंगे।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“नाभिनन्देत मरणं नाभिनन्देत जीवितम।

कालमेव प्रतीक्षेत निर्देशं भृतको यथा॥”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जो कुछ साध्य हो, वह कीजिए।

जीवन-मरण की कामनाओं से रहित होकर

सेवक की भांति आज्ञा की

प्रतीक्षा करते रहना ही श्रेष्ठ धर्म है।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव

का बड़ा रूप है।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“यदि आप समय का अपमान करोगे,

समय आपका अपमान करेगा”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कंधे से कंधा मिलाकर चलो,

पीछे मुडकर देखने की जरूरत नहीं होगी।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य ही परमात्मा का सर्वोच्च

साक्षात् मन्दिर है। इसलिए

साक्षात् देवता की पूजा करो।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा

सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खुद को कमज़ोर समझना

सबसे बड़ा पाप है।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता,

कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।

तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है।

आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही है।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

भारत तभी जागेगा,

जब सैंकड़ों विशाल हृदय वाले स्त्री व पुरुष,

अपनी सभी इच्छाओं व भोग-विलास की

वस्तुओं को त्यागकर

अपने लाखों करोड़ों देशवासियों की

खुशहाली के लिए अपना अधिकतम श्रम देंगे।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“पढने से ज्यादा चरित्र का निर्माण करो,

शास्त्र तुममे खुद समाहित हो जाएंगे।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ब्राह्मांड की सारी शक्तियां आपके अंदर है,

आप चाहो तो सब कुछ हासिल कर सकते हो”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

किसी दिन, जब आपके सामने कोई

समस्या ना आए-आप सुनिश्चित हो सकते

हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु हैं।

विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम

जीवन है, द्वेष मृत्यु हैं।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दिल और दिमाग में जब लड़ाई

हो तो दिल की सुनो।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जब तक जीना, तब तक

सीखना, अनुभव ही जगत में

सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत

उतनी ही शानदार होगी।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

खुद को कभी कमजोर न समझो,

क्योंकि यह सबसे बड़ा पाप है।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जिस समय, जिस काम का

संकल्प करो, उस काम को उसी

समय पूरा करो, वरना लोग आप पर

विश्वास नहीं करेंगे।

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बिना डरे सच को लोगों के सामने रखो।

इसकी परवाह मत करो कि

किसी को उससे कष्ट होता है या नहीं।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

उत्साह युक्त निर्भय जीवन ही

आध्यामिक जीवन का प्रारम्भिक लक्षण है।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बिना कसौटी पर परखे किसी

बात को सत्य नहीं मानना चाहिए।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हमारी संस्कृति इतनी

महान है फिर भी हम क्यों

दासता की बेड़ियों में जकड़े हैं”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सभी प्राणियों से प्रेम करना चाहिए”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आशा की ज्योति जलाए, निराशा और

अंधकार में न डूबे रहें। निरंतर प्रयत्न करते

रहें, और हमेशा प्रसन्न रहें।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शब्दों में इतनी शक्ति है कि

सम्पूर्ण ब्रह्मांड का शक्ति

शब्दों में बस जाता है।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शक्ति और विश्वास के साथ लगे रहो,

निरंतर प्रयत्न करते रहो।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आचरण ही मनुष्य के जीवन का

स्वर्ग या नरक निर्धारित करता है।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बुरी सोहबत से उसका न होना ही अच्छा है,

क्योंकि हम दूसरों के गुणों की

अपेक्षा दोषों को जल्दी ग्रहण कर लेते हैं।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सुधार करने के लिए

हमें तपस्या करनी पड़ेगी,

चीजों की जड़ तक पहुँचना होगा।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जब तक तुम लोगों को भगवान और गुरु में,

भक्ति तथा सत्य में विश्वास रहेगा,

तब तक तुम्हें कोई भी

नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कुछ मत पूछो,

कुछ मत मांगो जो देना है

वह दो, वह तुम तक वापस आयेगा

इसके बारे में अभी से मत सोचो।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“धन्य हैं वे लोग जिनका जीवन

दूसरों की सेवा में निकलता है।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हमारे विचार, शरीर व मन

जितने निकट हैं,

उससे भी निकट परमात्मा है।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सत्यनिष्ठ, पवित्र और निर्मल रहो

तथा आपस में ना लड़ो।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

200+ स्वामी विवेकानंद जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार – Swami Vivekananda Quotes In Hindi इन प्रसिद्ध कथनों में उनकी पूरी शिक्षा समाहित है इसी प्रकार उनके बताए मार्ग पर चलकर हर युवा अपना सुनहरा भविष्य चुनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक ऊर्जा लगा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें