2000+ Best Collection Anmol Vachan In Hindi | अनमोल वचन संग्रह हिंदी में

Rate this post

Best Collection Anmol Vachan In Hindi

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जो अकेले में रोते हैं,

उनके आंसू उनकी

ताकत बनते चले जाते हैं।”

– संदीप माहेश्वरी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

लगातार मिल रही

असफलताओं से निराश न हों,

कभी-कभी गुच्छे की आखिरी

चाबी ताला खोल देती है, इसलिए

हमेशा पॉजीटिव सोच रखें।”

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

एक हारा हुआ इंसान 

हारने के बाद भी

मुस्कुराए तो, जीतने वाला

अपनी जीत की खुशी

खो देता है।

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

बारिश की दौरान सारे पक्षी

आश्रय की तलाश करते है

लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर

उड़कर बारिश को ही अवॉयड कर देते है।

समस्याए कॉमन है,

लेकिन आपका एटीट्यूड

इनमे डिफरेंस पैदा करता है।”

– अब्दुल कलाम ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अतीत पर ध्यान मत दो,

भविष्य के बारे में मत सोचो,

अपने मन को हमेशा

वर्तमान में केन्द्रित करो।”

– महात्मा बुद्ध ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मेहनत वह चाबी है,

जो बंद किस्मत का दरवाजा

खोल देती है।”

– चाणक्य ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

प्रयत्न करके असफल हो जाने की

अपेक्षा प्रयत्न न करना

अधिक अपमानजनक है।”

– स्वामी विवेकानन्द ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मेहनत इतनी खामोशी

से करो कि सफलता

शोर मचा दे।”

– अब्दुल कलाम ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कर्म करने में ही

तुम्हारा अधिकार है,

फल में नहीं।

– गीता उपदेश ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सन्तोष ही सबसे बड़ा सुख है

उससे बढ़कर संसार में

कुछ नहीं है।

– वेदव्यास ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

कठोर मेहनत, आत्मशक्ति, लगन

जिस इंसान में यह चीज़ है,

वो ज़मीन से उठ के आसमान को छू सकता है।”

– मिल्खा सिंह ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“लगन के बिना

किसी में भी महान प्रतिभा

उत्पन्न नहीं हो सकती।

– अरस्तु ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन में ऐसे अवसर भी आते हैं

जब निराशा में भी

आशा होती है।

– प्रेमचन्द ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दिन-रात अपने मस्तिष्क

को उच्चकोटि के विचारों

से भरो। जो फल प्राप्त

होगा, वह निश्चित ही

अनोखा होगा।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफलता की कुंजी बेहद आसान है।

सही काम,

सही ढंग से सही वक्त पर करें।

– अर्नोल्ड एच, ग्लासगो ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफलता की खुशी मानना अच्छा है,

पर उससे जरूरी है,

अपनी असफलता से सीख लेना।

– बिल गेट्स ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जैसे मछली को पानी प्रिय लगता है,

लोभी को धन और

माता को अपना बालक प्रिय लगता है,

वैसे ही भक्त को ईश्वर प्रिय लगता है।”

– कबीर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“व्यक्ति की पहचान

उसके कपड़ों से नहीं

उसके चरित्र से होती है।”

– महात्मा गाँधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान

उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है।

अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।

– महाराणा प्रताप ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए,

उसे हमेशा अपना अतीत को

याद करते रहना चाहिए।”

– ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी का खराब काम

देख कर क्रोध का आना

मामूली बात है

मगर क्रोध के बजाय

उसके लिये दुआ

निकले यह महान

आत्मा के लक्षण हैं।”

– बीके शिवानी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जमाना क्या सोचेगा

ये मत सोचो क्योंकि

जमाना बहुत अजीब

है, नाकामयाब लोगों

का मजाक उड़ाता है

और कामयाब लोगों

से जलता है।

– संदीप माहेश्वरी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सच्चा मनुष्य वही है

जो बुराई का बदला

भलाई से दे।”

– महात्मा गाँधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जो तुम सोचते हो

वो हो जाओगे,

यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,

तुम कमजोर हो जाओगे।

अगर खुद को ताकतवर सोचते हो,

तुम ताकतवर हो जाओगे।

– दीपक चोपड़ा ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“इंसान को कठिनाइयों की

आवश्यकता होती है,

क्योंकि सफलता का

आनंद उठाने के लिए

ये जरूरी है।

– अब्दुल कलाम ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

इंसान को कठिनाइयों की

आवश्यकता होती है, क्योंकि

सफलता का आनंद उठाने

कि लिए ये जरूरी हैं।

– शिव खेड़ा ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कोई ठुकरा दे तो

गलत रास्ते पर मत जाना,

सही रास्ता चुनकर

उनको गलत साबित कर देना।”

– दीपक चोपड़ा ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सबसे पहले लोग आपको

नज़र अंदाज़ करेंगे,

फिर लोग आप पर हँसेगे

फिर आप से लड़ेंगे और

फिर आप वो लड़ाई जीत जाओगे।

– महात्मा गाँधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“योग्यता आपको शिखर तक

पहुंचा सकती है,

लेकिन शिखर पर बने रहने के लिए

चरित्रवान बने रहना जरूरी है।”

– दीपक चोपड़ा ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर अभी भी तुम्हारा

खुन नहीं खौला तो

यह खून नहीं पानी है।

– चन्द्रशेखर आजाद ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफलता को स्पष्टीकरण

देने की जरुरत नहीं,

असफलता बहाने बनाने की

अनुमति नहीं देती।”

– नेपोनियन हिल ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“इस दुनिया में मैजिक

नाम का कोई चीज नहीं है,

है तो सिर्फ खेल है।”

– संदीप माहेश्वरी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खुद वो बदलाव बनिए,

जो दुनिया में देखना चाहते हो।”

– महात्मा गांधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कठिन समय में कायर बहाना ढूंढ़ते हैं

बहादुर व्यक्ति रास्ता खोजते हैं।”

– सरदार बल्लभ भाई पटेल ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन लम्बा होने के बजाय

महान होना चाहिए।”

– बी.आर. अम्बेडकर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“इंसान तो मारा जा सकता है,

उनके विचारों को नहीं।”

– भगत सिंह ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आलसी का

ना वर्तमान होता है,

ना भविष्य।

– आचार्य चाणक्य ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मैं हर कदम पर हारा हूँ,

पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ।”

– एमर्सन ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर हम हल का हिस्सा नहीं हैं

तो हम समस्या हैं।”

– शिव खेरा ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“पंखुड़ियां तोड़ कर

आप फूल की खुबसूरती

इक्कठा नहीं कर सकते।”

– रबिन्द्रनाथ टैगोर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हमारी शिक्षा ही

स्वतंत्रता के सुनहरे

दरवाजे की चाबी है।”

– जार्ज वाशिंगटन ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“इंसान अपने औकात के

बराबर कमाता है।”

– सोनू शर्मा ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“एक पल के लिए

ही सही, किसी

और के चेहरे की

मुस्कान बनिए।

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“First they Ignore

you then they Laugh at

you then they Fight

you then you Win.

– महात्मा गाँधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है,

पर इंसान उसे अपना समझ लेता है |

– महाभारत ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीतने वालें हमेशा,

कुछ अलग नहीं करते।

बल्कि वही चीज वो,

अलग तरीके से करते हैं।”

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“गलतियां नहीं

समाधान ढूंढे।”

– हेनरी फोर्ड ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“विज्ञान सोचना

सिखाता है, लेकिन

प्रेम मुस्कुराना

सिखाता है।

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खुद वो बदलाव बनिये जो

आप दुनिया में देखना चाहते हैं”

– महात्मा गाँधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“लड़ना ही है तो अपने

कड़वे स्वभाव से लड़ो,

जो किसी को अपना

नहीं होने देता।

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हर काम की एक अपनी गरिमा है,

और हर काम को अपनी पूरी क्षमता से

करने में ही संतोष मिलता है।”

– लाल बहादुर शास्त्री ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जितना कठिन संघर्ष होगा,

जीत उतनी ही

शानदार होगी।

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सपने वो नहीं है जो

आप नींद में देखे, सपने

वो है जो आपको नींद

ही नहीं आने दे।”

– अब्दुल कलाम ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“विश्व एक विशाल

व्यायामशाला है,

जहां हम खुद को

मजबूत बनाने के

लिए आते हैं।”

– विचार ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शिक्षा में सबसे ज्यादा,

ताकत होती है।

जिससे पूरी दुनिया को,

बदला जा सकता हैं।

– अब्दुल कलाम ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जो समय बचाते हैं, वे धन

बचाते हैं और बचाया हुआ

धन, कमाए हुए धन के

बराबर होता है।

– महात्मा गांधी ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कभी कमजोर नहीं पड़े,

अपने आप को शक्तिशाली बनाएं रखें,

आपके अंदर अपार शक्तियां मौजूद हैं।

– स्वामी विवेकानंद ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मन वह सफेद कपड़ा है,

जिसे जिस रंग में डुबो दोगे,

उस पर वही रंग चढ़ जाएगा।

– शेक्सपियर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वस्तुएं बल से छीनी या

धन से खरीदी जा सकती हैं,

लेकिन ज्ञान केवल अध्ययन

से ही प्राप्त हो सकता है।

– अज्ञात ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें,

जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी।

उस दिन मेरे इस देश को महाशक्ति,

बनने से कोई रोक नही सकता है।

– डॉ. भीमराव अंबेडकर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खुद पर काबू पा लेना,

मनुष्य की सबसे महत्वपूर्णं

जीत होती हैं।

– प्लेटो ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की

उस व्यक्ति ने कभी कुछ नया,

करने का प्रयत्न नहीं किया।

– अल्बर्ट आइंस्टाइन ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“गुलाम बनकर जिओगे तो,

कुत्ता समझ कर लात मारेगी दुनिया।

नवाब बनकर जिओगे तो,

शेर समझ कर सलाम ठोकेगी दुनिया।

– डॉ बी आर अंबेडकर ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“एक इंसान दो चीजों से बनता है,

एक तो किस्मत और दूसरा मेहनत।

किस्मत सबकी होती नहीं और

मेहनत सबसे होती नहीं।

– बिल गेट्स ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वह सबसे ज्यादा धनवान है।

जो कम से कम मे संतुष्ट है,

क्योंकि संतुष्टि प्रकृति की दौलत है।

– सुकरात ✍

═════════════════

🍃|| अनमोल वचन ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मानवता को उन सभी नैतिक जड़ों तक

हमें वापस ले जाना चाहिए,

जहाँ से अनुशासन और स्वतंत्रता का जन्म होता है।

–डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन ✍

═════════════════

जीवन पर प्रेरणादायक अनमोल वचन – Best Anmol Vachan In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें