
Bhai Dooj Status In Hindi :- आज की पोस्ट में हम आपके लिए Best 100+ Bhai Dooj Status in Hindi 2021 | भाई दूज पर स्टेटस जो कि भाई बहन का अटूट प्रेम बंधन का पर्व है।
Best 100+ Bhai Dooj Status in Hindi 2021 | भाई दूज पर स्टेटस
भाई दूज का त्योहार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि का मनाया जाता है। यह त्योहार बहन भाई का अटूट प्रेम के रूप में मनाया जाता हैं। भाई दूज का त्योहार मनाने के पीछे कई सारी मान्यताएं हैं। मुख्य रूप से बहन अपने भाई की सफलता, लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य रहने की कामना करती हैं। फिर अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर हाथ में कलावा बांधती हैं और आरती उतारकर ईश्वर से प्रार्थना करती हैं। भाई भी इसके बदले अपनी बहन की रक्षा करने का वादा भी करता है। भाई भी इस पर्व के दिन अपने बहन को तरह तरह का उपहार भी देते हैं।
इस अनमोल दिवस पर हम यहां पर कुछ भाई दूज पर स्टेटस, कोट्स और शायरी लिख रहे हैं। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएं।
भाई दूज स्टेटस और विचार – Happy Bhai Dooj Status, Quotes and wishes in Hindi
Bhai Dooj Status In Hindi
भाई बहन का है यह त्यौहार
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं। ।
Bhai Dooj Status In Hindi
हरा गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें से, खुशियों की बहारों से,
चांद की चांदनी से, अपनों का प्यार से,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
Bhai Dooj Wishes In Hindi
भाई दूज का त्योहार है आया
सजी हुई थाली हाथों में
आंखों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का त्योहार है आया..
Bhai Dooj Wishes Status In Hindi
Happy Bhai Dooj Status In Hindi
हजार गलतियां होने पर छिपा देती हैं,
डाट भी पड़े तो खुद ही सुन लेती हैं।
कोई कष्ट न पहुंचे खुद ही सह लेती हे,
ऐसा होता है भाई बहन का प्यार।।
आप सभी को भाई दूज का हार्दिक शुभकामनाएं।।
Bhai Dooj Message In Hindi
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी ईश्वर,
सदा जीवन में।।
हैप्पी भाई दूज
Happy Bhai Dooj Status In Hindi
याद आ रहा है,
अक्सर वह गुजरा हुआ दिन।
जब तेरी मीठी सी आवाज से,
भाई कहकर बुलाना।
अब किससे छेड़छाड़ करूं,
मेरी बहना तेरी बहुत याद आती है
मेरी प्यारी बहना भाई दूज की शुभकामनाएं
Happy Bhai Dooj Sms In Hindi
कामयाबी तुम्हारे हर कदम चूमे,
खुशियां तुम्हारे चारों तरफ फैलें,
पर भगवान से मेरी इतनी प्रार्थना है,
तुम्हारे जीवन पर कोई आंच न आवें।
भाई दूज की आप सब को बधाईयां…
Bhai Dooj Wishes In Hindi
भाईदूज का त्योहार है आया,
भईया जल्दी से आ जाओ,
अपनी प्यारी बहना से
जल्दी तिलक लगवाओं!!
मेरी प्यारी बहना भाई दूज की शुभकामनाएं।
Bhai Dooj Quotes In Hindi
दुरियां कभी रिश्ते को,
तोड़ नहीं सकती।
नजदीकियां कभी रिश्ते को
बना नहीं सकती।
भाई बहन का प्यार भी,
किसी से भुलाया जा नहीं सकता।।
Bhai Dooj Status In Hindi
बचपन की शरारतें,
मां बाप का डांट।
पर एक चीज अलग थी,
भाई बहन का प्यार।।
Bhai Dooj Status In Hindi
दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता,
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता,
भाई बहन का रिश्ता है।
Bhai Dooj Status In Hindi
सुरज की तरह चमकते रहों,
फूलों की तरह महकते रहों,
बस दुआ है इस बहन से,
जीवन में सदा खुश रहा करों।
Bhai Dooj Status In Hindi
ईश्वर हर जगह हो नहीं सकतें
इसीलिए उन्होंने मां बनाईं,
मां हर वक्त साथ नहीं होती,
इसीलिए उन्होंने बहन बनाईं।।
Bhai Dooj Status In Hindi
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आप सभी को,
भाई दूज का त्योहार।
Happy Bhai Dooj In Hindi
बहन रखे व्रत और मांगे प्यार ढ़ेर सारा
इस जन्म में मिला है उसे भाई न्यारा। ।
Happy Bhai Dooj Quotes In Hindi
जैसे भगवान कृष्ण का अपनी बहन सुभद्रा के लिए प्रेम है, वैसे ही सभी भाइयों को अपनी बहन से प्यार करना चाहिए और अपने भाई कृष्ण के लिए सुभद्रा के आशीर्वाद की तरह, सभी बहनों को हमेशा अपने भाइयों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। हैप्पी भाई दूज!!!
Happy Bhai Dooj In Hindi
मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
जब मैं अकेला होता हूं,
तो आप मेरे साथ खड़े होते हैं,
जब मैं खुश होता हूं,
तो आप खुश होते हैं।
हमेशा मेरे लिए बने रहने,
के लिए धन्यवाद..
हैप्पी भाई दूज।