Top 31+ Best Hindi Rhymes For KG Class Competition

Rate this post

Top 31+ Best Hindi Rhymes For KG Class :- यहाँ छोटे बच्चों के लिए ज्ञान पर लिखी हुई बहुत ही सुंदर कविता यानि Best Hindi Rhymes For KG Class प्रस्तुत किया गया है। यह कविता हमारे सभी नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए जरूर पसंद होगी। आज के लेख में, हम बच्चों के लिए नैतिक के साथ KG Class के लिए हिंदी कविताओं पर चर्चा करेंगे। कविताएँ किसी भी भाषा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

बच्चों को आमतौर पर नैतिकता और मूल्यों पर आधारित कविता पढ़ना पसंद करते हैं। हम यहां पर कुछ गिने चुने बेस्ट Hindi Rhymes For KG Class के लिए साझा कर रहे हैं। शायद यह कविता बच्चों को पसंद आएं,

तितली

Hindi Rhymes For KG Class

रंग-बिरंगी तितली रानी,

फूलों संग करती मनमानी।

काले-पीले पखों वाली,

इसकी सूरत बड़ी निराली।

बच्चों को यह बहुत लुभाती।

चाहें पकड़ना पर हाथ न आती।

आलू कचालू बेटा

Hindi Poem For KG Class

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,

बन्दर की झोपडी में सो रहे थे।

बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,

मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे।

पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,

भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।

बरखा रानी

Hindi Rhymes For KG Class

रिमझिम-रिमझिम बरखा रानी,

आसमान से बरसा पानी।

भर गए सब ताल-तलैया,

बच्चे नाचे ता-ता थैया।

चारों ओर हरियाली छाई,

बीती गरमी, बर्षा आई।

गोल गोल यह लाल टमाटर

Hindi Poem For KG Class

गोल गोल यह लाल टमाटर,

होते जिससे गाल टमाटर।

खून बढ़ाता लाल टमाटर,

फूर्ति लाल लाल टमाटर।

स्वास्थ्या बनाता लाल टमाटर,

मस्त बनाता लाल टमाटर।

हम खाएँगे लाल टमाटर,

बन जाएँगे लाल टमाटर।

नानी मेरी नानी

Hindi Poem For KG Class

नानी मेरी नानी

सारे जग से सयानी।

रोज सुनाती कहानी

कभी राजा कभी रानी।

उनको याद जुबानी।

जब भी कोई तंग करता

डांट लगाती पुरानी।

आम है फलों का राजा

Hindi Rhymes For KG Class

आम है फलों का राजा

उसको खाते सब कोई ताजा

पापा जब भी बाजार जाते

ढेर सारे आम लाते

आम फल का राजा है

मैं पापा का राजा हूं

छोटा सा हूं , मोटा सा हूं

गोदी में सबके खेलता हूं।

डाकिया

Hindi Rhymes For KG Class

देखो एक डाकिया आया,

थैला एक हाथ में लाया।

पहने है बह खाकी कपड़े,

चिठिया कई हाथ में पकड़े।

चिट्ठी में संदेश है आया,

शादी में हमें बुलाया।

तितली होती रंग-बिरंगी

Hindi Rhymes For KG Class

तितली होती रंग-बिरंगी।

फूलों पर घूमती डाली-डाली।।

कोई लाल,कोई हरी,होती कोई काली।

इतना कोमल इतना सुंदर।।

सब बच्चों लगती प्यारी।

हाथ किसी के नहीं आती।

घूमती दुनिया सारी।।

सड़क

Hindi Rhymes For KG Class

सड़क बनी है लंबी चौड़ी,

उस पर चलती मोटर गाड़ी।

सब बच्चे पटरी पर आओ,

बीच सड़क पर कभी न जाओ।

दौड़ोगे तो गिर जाओगे,

चोट लगेगी पछताओगे।

नेताजी

Hindi Rhymes For KG Class

एक बहुत मोटा सा बंदर,

अपनी टोली का वह नेता.

पेड़ से वह ढेरों फल तोड़े,

टोली के लोगों को देता.

टोली संग ही वह चलता,

आगे ही बढ़ कर रहता.

ढेला व पत्थर से कोई मारे,

पहले खुद ही वह सहता..

बच्चे जब भी उसे चिढ़ाते,

कुछ बच्चों को न कहता

बड़े उसे जब मारने आते

तब काटने को वो दौड़ता.

टोली के संग ही,

पेड़ों पर मस्ती वह करता.

आम अमरुद अंगूर सभी,

मिल बांट कर वह खाता..

लाल देवेंद्र कुमार

कम्प्यूटर

Hindi Rhymes For KG Class

बटन दबाओ लिखता जाता,

बटन दबाओ हिसाब लगाता

तरह-तरह की बात बताता,

कम्प्यूटर है ज्ञान बढ़ाता।

सूरज भैया

Hindi Poem For KG Class Lyrics

सूरज भैया, सूरज भैया

क्या मम्मी ने डाँटा है?

गाल तुम्हारे लाल हो गए।

लगता खाया तुमने चांटा है।

गिनती गीत

Hindi Poem For KG Class

एक, दो, तीन,

चार सुन्दर हे मन में विचार।

पाँच, छ:, सात,

आठ सारे बच्चे साथ-साथ।

नौ, दस, ग्यारह,

बारह सबसे सुन्दर स्कूल हमारा।

तेरह, चौदह, पंद्रह,

सोलह, सब बच्चे हैं मस्त – मौला।

सत्रह, अठारह, उन्नीस,

बीस बच्चों तुम लो गिनती सीख।

जभी बनेगी कक्षा मेरी,

सबसे प्यारी सबसे न्यारी।

बृजबाला गुप्ता

मम्मी

Hindi Rhymes For KG Class

मेरी मम्मी प्यारी मम्मी,

सारे जग से न्यारी मम्मी।

मुझको दूध पिलाती है.

मुझको खेल खिलाती है।

जब भी मैं थक जाता है,

गोद में मुझे उठाती है।

चंदा मामा आए हैं

Hindi Poem For Kg Class

चंदा मामा आए हैं।

रात भी हो गई है।

तारों का आसमान है।

टिमटिम टिमटिम तारे हैं।

आंगन में डली चारपाई है।

कहानियों की शामत आई है।

सावन जब आता है

Poem For Kg Class

सावन जब आता है।

खूब मजा आता है।

चारों ओर हरियाली होती।

पेड़ों पर खुशियाली होती।

दादुर,मोर,पपीहा गाते

मेंढक उछलकर नाच करते।

कोयल ऊंचे तान सुनाती

घूम-घूम कर सगुन बजाती।

गिनती

Rhymes For KG Class

एक चिड़िया आती है,

चींव चींव गीत सुनाती है ।

दो दिल्ली की बिल्ली हैं,

दोनों जाती दिल्ली हैं ।

तीन चूहे राजा हैं,

रोज बजाते बाजा हैं ।

चार कोयल आती हैं,

मीठे गीत सुनाती हैं ।

पाँच बन्दर बड़े शैतान,

मारे थप्पड़ खींचे कान |

छ: तितली की छटा निराली,

उड़ती हैं वह डाली डाली |

सात शेर जब मारे दहाड़,

काँपे जंगल हिले पहाड़ ।

आठ हाथी जंगल से आये,

गन्ने पत्ती खूब चबाये ।

नौ मयूर जब नाच दिखाये,

सब बच्चे तब ताली बजाये ।

दस तोते जब मुँह को खोले,

भारत माता की जय जय बोले।

महेन्द्र देवांगन “माटी”

रोज आकर लड़ाई करती

Hindi Rhymes For KG Class

रोज आकर लड़ाई करती,

मम्मी से लड़कर खाना मांगती

थोड़ा भी देर हो जाता है,

मिलकर शोर मचाती है।

डांट लगाती जोर-जोर से,

मम्मी की शामत आती है।

पापा जब खाना डालते,

नाच नाच कर खाती है।

कुछ अपने लिए कुछ बच्चों के लिए,

जेब भर के ले जाती है।

मेरी प्यार माँ तू कितनी प्यारी है माँ

मेरी प्यार माँ तू कितनी प्यारी है माँ

जग है कांटों की सेज तू फुलवारी है।

तेरी वजह से मैं इस जग में आया।

तूने मुझे जीना सिखाया।

माँ तू मुझे अच्छी अच्छी बातें है सिखाती।

करूं जो मैं शैतानी तो डांट भी लगाती।

तेरी ममता के साये में बीता मेरा बचपन।

आशीष दे माँ तेरी सेवा में हो,

मेरा यह जीवन अर्पण।

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो,

अस्सी नब्भे पूरे सौ,

सौ में लगा धागा,

चोर निकल के भागा।

बंदर के पास था एक खिलौना

बंदर के पास था एक खिलौना

संभाल उसे वो रखता था।

खेलने से पहले भाई हाथ धो लेना

सबसे यही वो कहता था।

गिनती

Hindi Rhymes For KG Class Competition

एक, दो, तीन

तीन, तीन, तीन

कचरा ल बीन,

बीन, बीन, बीन

चार, पांच, छ:

छः, छः, छः

कचरा झन फेंक

कचरा झन फेंक

सात, आठ, नव

नव, नव, नव

बीजा ल बोव

बोव, बोव, बोव

दस, दस, दस

दस, दस, दस

पेड़ लगाओ बस

प्रतिभा पांडेय

मुझे आशा है कि यह कविता Top 31+ Best Hindi Rhymes For KG Class आप सभी को जरूर पसंद आई होगी। आप सभी बच्चों के लिए कुछ नई सीख भी मिली होगी। यदी यह कविता थोड़ी सी भी अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा दोस्तों और प्रियजनों के साथ Share ( शेयर ) जरूर कीजिए |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें