1500+ आज का प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में | Aaj Ka Suvichar In Hindi

Rate this post

Motivational and inspirational Aaj Ka Suvichar In Hindi, Good thoughts inspire human beings and become a medium in their life by becoming a ladder on their path to success.

मंजिल तक पहुंचने की यात्रा तो तय करनी ही पड़ती है।चुटकियों में सफलता किसी को नहीं मिलती। हर सफलता की शुरूआत कहीं न कहीं से होती ही है।

हमारी समस्या यह है कि हम परेशान तो होते हैं, पर सफलता पाने की कोशिश नहीं करना चाहते, इसलिए लंबा समय गुजरने के बाद भी वही खड़े रहते हैं, जहां खड़े थे।

पीठ पीछे बुराई करने वालों पर गुस्सा ही आता है। और कई लोगों की तो मंथा ही बुरी होती है। दूसरों की कमियां निकालने में ही उन्हें खुशी मिलती है, पर किसी के कुछ गलत कहने पर खुद को नाकाबिल मानना या दूसरों की नजरों में साबित करते रहना सही नहीं।

अरस्तू ने कहा है, ‘बुराई करने वालों की अनदेखी करने का सबसे आसान तरीका है, कुछ न कहें, कुछ न करें और कुछ होने की कोशिश न करें।

 

Best Suvichar In Hindi

महान लोगों के सुविचार हिंदी में

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दुनियाँ की सबसे

अच्छी किताब हम स्वयं हैं,

खूद को समझ लीजिए

सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।”

═════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कागज अपनी किस्मत से उड़ता है

लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से,

इसलिये किस्मत साथ दे या न दे

काबिलियत जरूर साथ देती है।”

═════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सभी शक्तियां आपके

अंदर हैं, आप कुछ भी

और सब कुछ कर सकते हैं।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

 

Suvichar in hindi

 

|| Suvichar In Hindi ||

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर आपको खुद पर विश्वास है।

तो आप वो बन सकते हैं।

जो आप बनना चाहते हैं।

═══════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“नाम और पहचान

भले ही छोटी हो,

मगर अपनी होनी चाहिए।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“एक समय में एक काम करो

और इसे करते समय अपनी

पूरी आत्मा को इसमें झोंक दो,

बाकी सब भूल जाओ।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मंजिल उन्ही को मिलती है,

जिनके सपनों में जान होती है।

पंखों से कुछ नही होता,

हौसलों से उड़ान होती है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“नियत और सोच अच्छी होनी चाहिए,

बातें तो कोई भी अच्छी कर सकता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

 

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“समय के पास इतना समय नहीं की

वो आपको दोबारा समय दे सके।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शिक्षा एक ऐसी उड़ान है,

जिसे पंखो की जरूरत नहीं।

यह सिर्फ ध्यान मांगती है,

इसे रटने की जरूरत नही।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीत और हार

आपकी सोच पर निर्भर करती है।

मान लो तो हार है और

ठान लो तो जीत है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बड़ा आदमी वह है, जो

अपने पास बैठे इंसान को

छोटा महसुस ना होने दें।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिंदगी को आसान नही,

बस खुद को मजबुत बनाना पड़ता है।

सही समय कभी नही आता,

समय को सही बनाना पड़ता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खुशियों का कोई रास्ता नहीं,

खुश रहना ही रास्ता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जब तक जीना, तब तक सीखना।

अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“लोगों की कमजोरियों का

पता लगाने से अच्छा है,

मनुष्य अपने र्दुगुणों और

कमजोरियों का पता लगाए।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“पितामह भीष्म के जीवन का एक ही पाप था कि उन्होंने समय पर क्रोध नहीं किया और जटायु के जीवन का एक ही पुण्य था कि उसने समय पर क्रोध किया। परिणामस्वरूप एक को बाणों की शैय्या मिली और एक को प्रभु श्री राम की गोद। अर्थात क्रोध भी तब पुण्य बन जाता है जब वह धर्म और मर्यादा की रक्षा के लिए किया जाए और सहनशीलता भी तब पाप बन जाती है जब वह धर्म और मर्यादा की रक्षा ना कर पाये।”

═════════════════

🍃||  Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मैं महान हूँ,

यह आत्मविश्वास है लेकिन

 सिर्फ मैं ही महान हूँ,

यह अहंकार है।”

═════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दुनिया की मीठी बोली

आपको कुछ अनुभव नहीं देती

दुनिया की कड़वी बोली

आपको बहुत कुछ सिखाती है।”

═══════════════════

🍃||  Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 “काम शुरू करने से पहले मुश्किल होता है,

मगर जब हम काम शुरू कर देते हैं तो

बड़ा काम भी आसानी से हो जाता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए ज़रूरी है,

कि हम लगातार अपने मकसद और मंज़िल

को भी बड़ा करते रहें।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar Hindi||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“माता-पिता का हाथ पकड़कर रखिये,

जीवन में कभी किसी के

पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍁🌹 || आज का सुविचार || 🌹🍁

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 “इंसान तब तक नहीं हारता है

जब तक की वो

अपने दिमाग में हार ना मान ले।”

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दो पल की जिन्दगी के दो नियम

निखरों फूलों की तरह और

बिखरों खुशबू की तरह।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,

और किसी का प्रेम पाना

सबसे बड़ा सम्मान है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मुझे एक किताब मिली जिसका नाम था

‘किसी भी काम में सबसे अच्छा कैसे बने’

उस किताब में केवल एक पेज था। जिसमें

केवल एक शब्द लिखा था।”

👉 अभ्यास

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आत्मविश्वास और अहंकार के बीच में

एक बहुत ही बारीक रेखा है,

आत्मविश्वास आपको बहुत

कुछ दे सकता है

जबकि अहंकार आपसे बहुत

कुछ छीन सकता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे,

तो बुरा मत मानना क्यूंकि

लोग अक्सर अपनी हैसियत से बाहर

महंगी चीज को नजरअंदाज कर देते हैं।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“समयविश्वास और सम्मान

यह एक ऐसे पक्षी हैं,

जो उड़ जाए तो वापस नहीं आते हैं।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“काम करने से पहले सोचना

बुद्धिमानी होती है,

काम करते हुए सोचना

सतर्कता होती है और

काम करने के बाद सोचना

मूर्खता होती है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दूसरों को बर्बाद करके बड़ा बनने की

सोच रखने से बेहतर है,

खुद बड़े हो जाइए दूसरे स्वयं

छोटे हो जाएंगे।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“समय और भाग्य

दोनों ही परिवर्तनशील है,

इन पर किसी को अहंकार

नही करना चाहिए।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“काट देना किसी भी समस्या

का हल नहीं होता।

थोड़ा सा हटने से रिश्ते भी

बच जाते हैं और रास्ता भी

निकल आता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍁🌹 || जीवन का मोल ||🌹🍁

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“एक बच्चे ने पिता से पूछा कि

मेरे जीवन का क्या मोल है।

पिता ने उसे एक पत्थर देकर कहा,

‘इसे बाजार में बेचो’ लेकिन जब कोई

दाम पूछे तो कुछ कहना मत। बस दो उंगलियां

दिखा देना।’ बच्चा पत्थर लेकर बाजार पहुंचा।

एक औरत आई और बोली, ‘यह कितने का?’

बच्चे ने दो उंगलियां दिखा दी। औरत बोली,

‘200 रूपए? दे दो’ बच्चा हैरान था, एक पत्थर

की इतनी कीमत। पिता ने उसे एक और पत्थर

दिया और कहा, इसे लेकर म्यूजियम में खड़े हो

जाओ।’ वहां एक आदमी ने पत्थर की कीमत

पूछी तो बच्चे ने दो उंगलियां दिखाई। आदमी

बोला, 20 हजार रूपए? दे दो।’ आखिर में पिता

ने बच्चे को एक और पत्थर देकर कीमती पत्थरों

की दुकान पर जाने को कहा- बच्चा जब दुकान

पर गया तो दुकानदार पत्थर देख उछल पड़ा

और बोला, ऐसे पत्थर की कब से तलाश थी।

कितने का है?’ बच्चे ने फिर दो उंगलियों दिखाई।

दुकानदार बोला, ‘दो लाख रूपए ? दे दो।’ तब

पिता ने बच्चे को समझाया, अपने जीवन का

मोल आप खुद तय करते हैं कि आपको 200

रूपए वाला पत्थर बनना है, या दो लाख का।”

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी

अच्छे विचार हैं,

क्योंकि धन और बल किसी को भी

गलत राह पर ले जा सकते हैं

किन्तु अच्छे विचार

सदैव अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित करेंगे।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जो आपको नीचे गिराने की

कोशिश करता हैं, उस व्यक्ति पर

तरस खाओ क्योंकि वह व्यक्ति पहले

से ही तुमसे नीचे है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

सहारे इंसान को खोखला कर देता हैं

और उम्मीद कमजोर कर देती है,

अपनी ताकत के बल पर जीना

शुरु कीजिए, आपका आपसे

अच्छा साथी और हमदर्द

कोई नहीं हो सकता.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

वक्त बीतने के बाद अक्सर

यह अहसास होता है,

जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जिनके ऊपर जिम्मेदारियों

का बोझ होता है,

उनको रुठने और टूटने

का हक नहीं होता..!

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

धीरज से कमजोर आदमी

को भी बल मिलता है,

जबकि बेसब्री से बलवान

आदमी भी कमजोर हो जाता है.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होंगी

 ये कोई चिट्ठी नही,

जो दूसरों से लिखवा लोगे।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

आनंद की कोई परिभाषा

नहीं होती है!

व्यक्तियों के आनंद का

दृष्टिकोण अलग अलग होता है.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

प्रेम वो चीज है जो इंसान

को कभी मुरझाने नहीं देती,

और नफरत वो चीज है

जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ है।

जिसने आलोचनाओं को

सुना है और सहा है.

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

मोह खत्म होते ही खोने का

डर भी निकल जाता है,

चाहे दौलत हो वस्तु हो,

रिश्ता हो या जिन्दगी….

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिंदगी में ऐसे इंसान पर

 कभी जुल्म मत करना

जिसके पास पुकारने के लिए

परमात्मा के अलावा और कोई न हो।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सभी समस्या का हल

मिल सकता है

बस आप शांति से

उसका हल ढूंढे तो।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

शीशा कमज़ोर बहुत होता है

मगर सच दिखने से घबराता नहीं है

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

हर मनुष्य राम बन सकता है

आवश्यकता केवल इतनी है कि,

उसे अपने अन्दर के

रावण को पहले हराना होगा

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

गलतियां करने में

कोई बुराई नही है

लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ना तो इतने कड़वे बनो कि

कोई थूक दे और ना ही इतने

मीठे बनो कि कोई निगल जाए।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कभी भी किसी की वर्तमान

परिस्थितियों को देख टिप्पणी ना करें

क्योंकि समय की ताकत कोयले को

भी हीरा बना देती है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं जो

आपकी उपस्थिति में कहे गए

बल्कि उन शब्दों में है जो

आपकी अनुपस्थिति में कहे गए।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बुराई इसलिए नहीं पनपती कि

बुरा करने वाले लोग बढ़ गए हैं,

बल्कि इसलिए पनपती है कि

सहन करने वाले लोग बढ़ गए हैं।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“प्रभु ने हमारे शरीर की रचना

इस प्रकार की है कि

ना ही हम ‘खुद’ की पीठ थपथपा सकते हैं

ना ही ‘खुद’ को लात मार सकते हैं इसलिए

हमारे जीवन में मित्र व आलोचक की

उपस्थिति अनिवार्य होना चाहिए।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी को हराना बहुत आसान है

लेकिन किसी को जिताना

बहुत कठिन होता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन का सबसे बड़ा अपराध

किसी की आंखों में आंसू

आपकी वजह से होना और

जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि

किसी की आंख में आंसू आपके लिए होना।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कामयाब होने के लिए

अच्छे मित्रों की जरुरत होती है

और ज्यादा कामयाब होने के लिए

अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हमेशा दूसरों की गलतियों से सबक लीजिए

क्योंकि हर गलती स्वयं करके

देखने के लिए आपकी उम्र कम पड़ जाएगी।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“गलतियां करते हुए बिताया गया जीवन

बिना कुछ किए बिताए गए जीवन की

तुलना में न सिर्फ अधिक सम्मानजनक है

बल्कि अधिक उपयोगी भी है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है।

मान लिया तो हार है ठान लिया तो जीत है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“नदी जब किनारा छोड़ देती है,

राह में चट्टान तक तोड़ देती है।

बात छोटी-सी अगर चुभ जाए

दिल में जिंदगी के रास्तों को भी मोड़ देती है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिंदगी में शांति से जीने के दो तरीके हैं,

माफ कर दो उनको जिनको भूल नहीं सकते।

भूल जाओ उनको जिनको तुम

माफ नहीं कर सकते।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी का सरल स्वभाव

उसकी कमजोरी नहीं होता है।

संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है,

किंतु उसका तेज बहाव बड़ी से बड़ी

चट्टान के टुकड़े-टुकड़े कर देता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दूसरों की अपेक्षा यदि

आपको सफलता देर से मिले तो

निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि

मकान बनने से ज्यादा समय

महल बनने में लगता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“एक इंसान उस वक्त

सबसे सच्चा होता है,

जब वह कबूल कर लेता है कि

उसके भीतर एक झूठ

बोलने वाला आदमी भी है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफल होने के लिए

अच्छे मित्रों की आवश्यकता होती है,

लेकिन सर्वोच्च सफलता प्राप्त करने के लिए

अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कोई इतना अमीर नहीं होता कि वो

अपना गुजरा हुआ कल खरीद सके

और कोई इतना गरीब नहीं होता कि वो

अपना आने वाला कल न बदल सके।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“नियत कितनी भी अच्छी हो,

दुनिया आपको आपके दिखावे से

जानती है, दिखावा कितना भी अच्छा हो,

खुदा आपको आपकी नीयत से जानता है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दुख जब उसकी चरम सीमा तक

पहुंचें तब समझ लेना कि

सुख अब नजदीक ही है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दुनिया अगर अच्छी होती

तो हम रोते हुए पैदा नही होते

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जीवन की सबसे महंगी चीज है।

 आपका वर्तमान जो एक बार चला

 जाए तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति

से भी हम उसे खरीद नहीं सकते।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अगर आप हार नही मानते है तो

आपके पास एक ओर मौका होता है

हार मान लेना

सबसे बड़ी असफलता है

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“थक कर बैठा हूँ ,

हार कर नहीं,

सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है,

ज़िन्दगी नहीं।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

हमेशा खुद को शाँत रखो।

क्योंकि लोहा जब ठंडा रहता है

 तभी कठोर रहता है

और जब गर्म रहता है तब पिघल जाता है।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

कर्म करो तो फल मिलता है,

आज नहीं तो कल मिलता है

जितना गहरा अधिक हो कुआँ,

 उतना मीठा जल मिलता है!

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो

कि सफलता शोर मचा दें।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जिन लोगों को 1 लाख की घड़ी

और 100 रुपए की घड़ी में फर्क

नजर नही आता।

उन लोगो से दूर ही रहो तो बेहतर है।

ये आपकी सोच खत्म कर देंगे।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब

  कुछ अच्छा मिलता है बल्कि वे

होते है जिन्हें जो मिलता है उसी को

         अच्छा बना लेते है ।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

तीन चीजे ज्यादा देर तक

नही छुप सकती –

सूरज, चंद्रमा और सत्य।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Aaj Ka Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अपने आज को यह सोचकर मत

 बर्बाद कीजिए, कि मेरे पास में

    बहुत सारे कल है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Hindi Suvichar ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अमीर इंसान अपना पैसा

अमीर बनने में लगाता है,

इसलिए वो अमीर बन जाता है और

गरीब इंसान अपना पैसा अमीर दिखने में लगाता है,

इसलिए वो गरीब ही रह जाता है।

कड़वा है लेकिन सच है।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“संघर्ष करते हुए मत घबराना,

क्योंकि संघर्ष के दौरान ही

इन्सान अकेला होता है,

सफलता के बाद तो

सारी दुनिया साथ होती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिन्दगी में कुछ अच्छी मंजिल पाना है, तो

कर्म, धैर्य, क्षमता को

अपना हमसफर बना लो।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बुजुर्गों की दुआएँ हर दौलत से बड़ी होती हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“माँ-बाप की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ज़िन्दगी में कभी किसी को बेकार

मत समझना क्योंकि बंद घड़ी भी

दिन में दो बार सही समय बताती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाभी है,

जो बंद भाग्य के दरवाजे भी खोल देती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“प्यार और विश्वास को हो सके तो

कभी न खोएँ, क्योकि प्यार हर किसी से होता नहीं,

और विश्वास हर किसी पे होता नहीं।

ये दोनों ही जीवन के लिए अमूल्य हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते हैं,

जिन्हें आप चाहते हैं,‌

और आपके गमों में वो लोग शामिल होते हैं,

जो आपको चाहते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“रिश्ते तितली जैसे होते हैं जोर से पकड़ो तो

मर जाते हैं छोड़ दो तो उड़ जाते हैं

अगर प्यार से पकड़ो तो

अपना रंग छोड़ जाते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दीपक तो अँधेरे में जला करते हैं

फूल तो काँटों में भी खिला करते हैं

थक कर न बैठ ये मंजिल के मुसाफिर

हीरे अक्सर कोयले में मिला करते हैं”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ताकत आवाज में नहीं अपने विचारों में रखो,

क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है

पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

लहरों की तो फितरत ही है शोर मचाने की

मंज़िल उसी की होती है जो नजरों में तूफान देखता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अपनी जिंदगी में

अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो,

अपने तरीकों को बदलो,

इरादों को नहीं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है

सपने‌ के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफलता सुबह जैसी होती है, मांगने पर नहीं,

नींद से जागने पर मिलती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वक़्त सबको मिलता है

ज़िन्दगी बदलने के लिए पर

ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती

वक़्त बदलने के लिए”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“तुम पानी जैसे बनो जो

अपना रास्ता खुद बनाता है,

पत्थर जैसे न बनो जो

दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“श्रद्धा से ज्ञान, नम्रता से मान और योग्यता से स्थान

 मिलता है। यह तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर

जगह मान व सम्मान मिलता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ठीक हूँ यह तो हम किसी से भी कह सकते है

लेकिन परेशान हूँ ये कहने के लिए

कोई बहुत ख़ास चाहिए।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन में सबसे बड़ी खुशी

उस काम को करने में है,

जिसे लोग कहते हैं कि

तुम नहीं कर सकते हो।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अच्छा काम करते रहो

कोई सम्मान करे या ना करे,

सूर्य उदय तब भी होता है

जब करोड़ों लोग सोये रहते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,

कितने भी पुराने हो जाए,

फिर भी शब्द नहीं बदलते।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी भी उम्मीद के बिना

सबका अच्छा करने की कोशिश करना,

क्योंकि किसी ने खूब कहा है कि

जो लोग फूल बेचते हैं

उनके हाथों में खुशबू रह ही जाती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य यदि स्वयं को पहचान जाए तो

उससे बड़ा कोई ज्ञान नहीं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन में किसी को प्रेम देना

सबसे बड़ा उपहार होता है तथा

किसी से प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान होता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“चुनौतिया ही जीवन को रोमांचक बनाती है

और इसी से आपके जीवन का महत्त्व

निर्माण होता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर आप किसी को कुछ देना चाहते हैं,

तो अच्छा वक्त दीजिये,

क्योंकि आप हर चीज वापस ले सकते है।

पर किसी को दिया हुआ

अच्छा वक्त वापस नहीं ले सकते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफलता के लिए श्रम सबको करना पड़ता है,

ईश्वर सिर्फ लकीरें देता है,

रंग इंसान को भरना पड़ता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,

हमारे बोल, हमारे कर्म ही

हमारा भाग्य लिखते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिंदगी भी कितनी अजीब है,

मुस्कराओ तो लोग जलते हैं,

और अकेला रहो तो सवाल करते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सिर्फ आसमान छू लेना ही कामयाबी नहीं है।

असली कामयाबी वह है जो

आसमान भी छू लो और

पांव भी जमीन पर रहे।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद

नजर आते हैं क्योंकि ईश्वर

सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खोलते हैं

जब हम उसके बिलकुल करीब होते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“हमें किसी भी खास समय के लिए

इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि

अपने हर समय को खास बनाने के लिए

पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन ना तो भविष्य में है

और ना ही अतीत में है,

जीवन तो केवल वर्तमान में है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ईश्वर हमारी परीक्षा लेते हैं, और वही

हमें उसमें सफल होने का सामर्थ भी देते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन सौन्दर्य  से  भरपूर है।

इसे देखें, महसूस करें,

इसे पूरी तरह से जियें और

सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“रिश्ता दिल से होना चाहिए,

शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,

दिल में नहीं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वक़्त सबको मिलता है,

ज़िन्दगी बदलने के लिए पर

ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती

वक़्त बदलने के लिए।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जब विचार, प्रार्थना और इरादा

सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी

अपने आप पॉजिटिव हो जाती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“रिश्ते मोतियों की तरह होते हैं

अगर कोई गिर भी जाए तो

झुक के उठा लेना चाहिए।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“प्रसन्न रहने का एक ही सिद्धांत है,

न किसी से अपेक्षा न किसी की उपेक्षा।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खुशी के लिए काम करोगे तो

ख़ुशी नहीं मिलेगी,

खुश रहकर काम करोगे तो

खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“कोई भी रिश्ता बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं,

बल्कि छोटी छोटी बातों को

समझने से सच्चा और गहरा होता हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“रिश्ते तितली जैसे होते हैं

जोर से पकड़ो तो मर जाते हैं

छोड़ दो तो उड़ जाते हैं

अगर प्यार से पकड़ो तो

अपना रंग छोड़ जाते है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अक्सर राहों में

मुसाफिरों से साथ छूट जाया करते हैं

साथ वही निभा पाते हैं जो

रिश्तों को समझ पाते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“खराब भले टूटते रहे

मगर हौसले फिर भी जिंदा हों,

हौसला आप ऐसा रखो

जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा हों।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“फूलों की खुशबू सिर्फ

हवा की दिशा में फैलती है, लेकिन

अच्छे व्यक्ति की अच्छाई

हर दिशा में फैलती है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिसके मन का भाव सच्चा होता है,

उसका हर काम अच्छा होता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“भगवान ने सिर्फ, दो ही रास्ते दिए हैं।

या तो देकर जाइये, या फिर छोड़कर जाइये।

साथ ले जाने की, कोई व्यवस्था नहीं है

इसलिए सदा प्रसन्न रहें।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जीवन में तकलीफ उसी को आती है, जो

हमेशा जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार रहते हैं।

और जिम्मेदारी लेनेवाले कभी हारते नहीं

या तो जीतते हैं या फिर लिखते हैं।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है

तो आपको दूसरों की तारीफ़

करना सीखना होगा।”

══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है

तो आपको दूसरों की तारीफ़

करना सीखना होगा।”

══════════════════

🍁🌹 || आज का सुविचार || 🌹🍁

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

  “कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें

क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को

सलाम करती है कोशिशों को नहीं।”

══════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दीवार में चुनी हुई हर ईंट दीवार

है अगर सिर्फ एक ईंट भी निकल

जाए तो दीवार, दीवार नहीं

खंडहर कहलाएगी।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सांप अगर घर में दिखाई दे

तो लोग डंडों से मारते हैं,

और यदि साँप शिवलिंग पर दिखाई दे

तो दूध पिलाते हैं,

लोग सम्मान आप का नहीं,

आप के स्थान और स्थिति का करते हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

किसी ने गौतम बुद्ध

    से पूछा – आप बड़े हो

    फिर भी नीचे बैठते है

        गौतम ने बहुत

     ही सुंदर जवाब दिया –

       नीचे बैठने वाला

   इंसान कभी गिरता नही

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,

क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जीवन में दो ही लोग

असफल होते हैं

एक वो जो सोचते हैं

लेकिन करते नहीं

दूसरे वो जो करते हैं

पर सोचते नहीं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

मैं कल को तलाशता रहा दिनभर और शाम होते – होते मेरा आज भी चला गया .

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दुनिया में इंसान को

हर चीज़ मिल जाती है

सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

एक बार माफ करके

अच्छे बन जाओ पर

दोबारा उसी इंसान पर

भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जिन्हे ज्ञान है उन्हे घमंड कैसा

जिन्हे घमंड  है उन्हे ज्ञान कैसा

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दुसरो की सोच से

अधिक कर दिखाना ही

 आपकी असली सफलता है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

महत्त्व इस बात का नहीं है कि

आप कितने अच्छे हैं।

महत्त्व इस बात का है कि

आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

समय दिखाई नही देता

पर बहुत कुछ दिखा जाता है

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो

आप उसमें और दूध नहीं डाल सकते

लेकिन  अगर आप उसमें चीनी डाले तो

चीनी अपनी जगह बना लेती है

और अपना होने का अहसास दिलाती है

उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में

अपनी जगह बना लेते है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

ज़िन्दगी में कुछ गलत हो जाये तो घबराना मत

क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते हैं जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है, एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जीवन में आगे बढ़ने के लिए

पहले खुद को अपने नज़रों में उठाइये,

दुनिया की नजरों में तो स्वयं ही उठ जायेंगे

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दूसरों की गलती से भी सीखा करो,

खुद की गलती से सीखने चलोगे

तो सफलता जल्दी नहीं मिलेगी।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

बढ़े  चलिए ,

अँधेरो  में  ज्यादा  दम  नहीं  होता ,

निगाहों  का  उजाला  भी

दियों  से  कम  नहीं  होता !!

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

लोगों का मुह बंद करने से अच्छा है

अपने कान बंद करलो

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

ना तो इतने कडवे बनो कोई बर्दास्त ना कर सके

और नाही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

सफलता की

 खुशियां मनाना ठीक है,

 लेकिन असफलताओं से

        सबक सीखना

    अधिक महत्वपूर्ण है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती हैं,

     ज़रूरत की होती हैं.

ज़रूरत खत्म तो इज्जत खत्म

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दुनिया में सबसे बुरा

        क्या हो सकता है

  एक लक्ष्य हीन जीवन जीना

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

पैसो से दूर भागना

     उतनी ही मूर्खता है

       जितनी कि पैसो

        के पीछे भागना

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

ऐसे काम करो जिससे

    लोगो को लगे आपको

     जितने की आदत है

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

कभी किसी की बुराई

             मत करो..

       बुराई तुम में भी हैं

       और जुबान दूसरों

         के पास भी हैं…

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

चरित्र अगर कपड़ो से

   तय होता तो कपड़ो की

    दुकान मंदिर कहलाती

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जिंदगी तुम्हारी है,

       चाहे तो बना लो

      चाहे तो मिटा लो….

   अगर सच  म ें चाहते हो

          कुछ करना,

     तो अभी भी वक्त है

     अपनी जान लगा दो ।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अगर जीवन में सफलता

         प्राप्त करनी है तो

     मेहनत पर विश्वास करें

    किस्मत की आजमाईश

        तो जुए में होती है

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अगर कोई तुमसे नाराज है,

और उसे ये गुरूर है कि

आप उसे मना लोगे तो

उसका ये गुरूर कभी टूटने मत देना।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

किसी के बारे में कभी भी बुरा

मत सोचो, हो सकता है आपका उसके

बारे में सोचने का नज़रिया बुरा हो

और वो शख़्स अच्छा हो।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

तुम अपने लिए सही रास्ता चुनो,

न कि भीड़ जिस तरफ जा रही है उस रास्ते

को; क्योंकि भीड़ हमेशा उस रास्ते पर

चलती है जो रास्ता आसान लगता है और

आसान रास्ता गलत भी हो सकता है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

कमजोर तब रुकते हैं,

जब वे थक जाते हैं।

विजेता तब रुकते हैं,

जब वे जीत जाते हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

ज़िन्दगी का कोई फैसला करने में

जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए क्योंकि

जल्दबाज़ी में किया हुआ फैसला हमेशा

के लिए पछतावा बन सकता है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

वही जीवित है

जिसका मस्तिक ठंडा,

रक्त गरम, हृदय कोमल

और पुरुषार्थ प्रखर है.

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

किसी को कुछ देने की इच्छा हो

तो आत्म-विश्वास जगाने वाला

प्रोत्साहन सर्वोत्तम उपहार के रूप में दें।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जिसके पास जो होता है।

वह वही बाँटता है।

सुखी सुख बाँटता है।

दुःखी दुःख बाँटता है।

ज्ञानी ज्ञान बाँटता है..

भ्रमित भ्रम बाँटता है..

भयभीत भय बाँटता है

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

तुलना के खेल में मत उलझो,

क्योंकि इस खेल का

कहीं कोई अंत नहीं.

जहाँ तुलना की शुरुआत होती है,

वहीं से आनंद और

अपनापन खत्म होता है.

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

दरवाज़े छोटे ही रहने

दो अपने मकान के

जो झुक के आ गया

समझो वही अपना है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

मन में बहुत कुछ करने की इच्छा उठती है. हम

यह सोचकर टाल जाते हैं कि बाद में कर लेंगे.

बहुत कम लोगों की जिंदगी में ही वह बाद में

लौटकर आता है.

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

लगातार खर्च करना है तो साथ-साथ जमा

भी करना पड़ता है, ‘हर दिन क्या पाया, इससे

मापा नहीं जाता. यह तो इससे तय होगा कि

आप कैसे और कितने बीज बोते रहे हैं

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

कुछ तो करना ही पड़ता है, बिना काम किए

कुछ हासिल नहीं होता. आज किए गए हमारे

काम ही कल फल बनकर सामने आते हैं.

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

अंधेरा वहां नहीं है,

जहां तन गरीब है!

अंधेरा वहां है,

जहां मन गरीब है..!

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

भूल पीठ की तरह होती है,

औरों की दिखती है

पर अपनी नहीं…..

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

न कद बड़ा, न पद बड़ा,

मुसीबत में जो साथ खड़ा,

वो सबसे बड़ा….

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

भगवान सिर्फ वहीं नहीं है

जहां हम प्रार्थना करते हैं,

भगवान वहां भी है जहां

हम गुनाह करते हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी की राय को देख कर,

अपना लक्ष्य मत बदलो..

अपना लक्ष्य प्राप्त कर,

उनकी राय बदलो।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बुद्धि कभी भी एक सीमा में

रहने से नहीं बढ़ती,

बुद्धि तो प्रयोगों से बढ़ती है.

बुद्धि हमेशा चुनौतियों को

अपनाने से ही बढ़ती है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सफलता का

मूल मंत्र या

तो पूरी जान लगा दो

या फिर करो ही मत।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“इन्सान को बोलना सीखने

में तीन साल लग जाते हैं,

पर क्या बोलना है ये सीखने में पूरी

जिन्दगी लग जाती है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वक़्त को ठोकर मारने वाले लोग हमेशा

दूसरों की ठोकरों का निशाना बनते हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वक़्त को बेकार कामों में बरबाद मत करो,

क्योंकि वक़्त ऐसा तराजू है जिसके एक

पलड़े में ज़िन्दगी और दूसरे में मौत है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में आती आती हैं इसलिए मुश्किलों से कभी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना कर आगे बढ़ना चाहियें।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“सब कहते हैं की सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है, लेकिन जो सबको साथ लेकर चलता हैं दूर तक वही जाता हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिस इंसान ने कभी अपने जीवन में

कभी गलती नहीं कि उसने अपने जीवन में कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की!

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अच्छे और ईमानदार शख़्स से

गलती हो जाये तो उसे माफ कर दो,

क्योंकि कीमती मोती के

मिट्टी में गिर जाने से उसकी

कीमत में कोई कमी नहीं आती।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,

और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जब आपको एक आईडिया मिल जाए जिसके बारे में सोचना बंद ना कर सके, तो

शायद ये आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा है

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“ज़िन्दगी में अगर कोई सबसे

 सही रास्ता दिखाने वाला

 दोस्त है तो वो है अनुभव

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खूबसूरत सच…

अगर उपवास करके भगवान खुश होते,

तो इस दुनिया में बहुत दिनों तक

खाली पेट रहने वाला भिखारी

सबसे सुखी इंसान होता।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,

क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“गुस्सा करते वक्त थोडा रुक जायें

और गलती करते वक्त थोडा झुक जायें,

देखियें आपकी सब समस्यायें हल हो जायेगी।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो

और झगड़ो में बर्बाद ना करे।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“समय” न लगाओ तय करने में, कि आप को क्या करना है…? वरना “समय” तय कर लेगा कि, आप को क्या करना है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,

बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“वक्त बहुत धारदार होता है जनाब

कट तो जाता है मगर बहुत कुछ काटने के बाद

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई बातें ही दोहराएंगे

पर सुनने पर कुछ नया सीखेंगे।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“जब दुनिया यह कहती है कि हार मान लो, तब आशा धीरे से कान में कहती है कि एक बार फिर से प्रयास करो।”

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“बुरा वक्त बताकर तो नहीं आता

लेकिन बहुत कुछ सिखाकर कर जाता है।

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो

अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है,

की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“समय हर समय को बदल देता है !

बस समय को थोड़ा समय चाहिए !!”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“उपवास अन्न का नहीं, विचारों का करें

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“तेरे गिरने में तेरी हार नहीं

तू इंसान है, अवतार नहीं

गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग

क्यूंकि

जीवन संक्षिप्त है

इसका कोई सार नहीं…

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═════════════════

🍃|| Suvichar In Hindi ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“किसी इंसान के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो,

उसे सहारा दो और हिम्मत दो,

क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा,

लेकिन वो आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═════════════════

🍁🌹 || आज का सुविचार || 🌹🍁

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

  “कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें

क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को

सलाम करती है कोशिशों को नहीं।”

══════════════════

🍁🌹 || आज का सुविचार || 🌹🍁

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 “इंसान तब तक नहीं  हारता है

जब तक की  वो अपने दिमाग में हार

 ना मान ले।”

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

 “इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही

मिलता है, जितना कोशिश करने वाले

छोड़ देते है।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“दुनिया की मीठी बोली आपको कुछ

अनुभव नहीं देती दुनिया की कड़वी

बोली आपको बहुत कुछ सिखाती हैं।

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

घमण्ड के अंदर सबसे बुरी बात यह

होती है कि वो आपको कभी महसूस

होने नही देगा कि “आप गलत हो”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

🍃|| सुविचार ||🍂

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

“अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होंगी

 ये कोई चिट्ठी नही,

जो दूसरों से लिखवा  लोगे।”

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃

═══════════════════

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें