खजाना | Khajana Story In Hindi

Rate this post

Khajana Story In Hindi :- गांव से कुछ दूर जंगल के एक छोर पर एक गरीब औरत अपने बेटे राहुल के साथ रहती थी। राहुल की उम्र करीब 12 वर्ष की थी। उसकी मां जंगल के पेड़ -पौधों से जड़ी-बूटी और लकड़ी बीन कर लाती और यही सब कुछ गांव में बेचकर अपना और अपने बेटे का पेट पालती थी।

उसके इस काम में राहुल भी उसकी मदद करता था। अपनी मां को इतनी मेहनत करते देख, और उसके कष्टों को समझकर राहुल को बड़ा दुख होता। वह अक्सर सोचता, बस किसी तरह कोई खजाना मिल जाए तो वह अपनी मां को सब कुछ सौप दे और उसकी मां को इतनी कड़ी मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं रह जाए।

एक दिन की बात राहुल की मां गांव की ओर निकली तो उसने सोचा कि वह जंगल में जाकर किसी खजाने का पता लगाएगा। बस यही सोचकर वह जंगल में आ पहुंचा और कुछ तो सूझा नहीं कभी पेड़ से पूछता, तो कभी खरगोश से, कभी किसी फूल से तो कभी किसी चिड़िया से कि ‘हे पेड़ तुम्हारा नाम क्या है? क्या तुम मुझे किसी खजाने का पता दे सकते हो?

अरी चिड़िया, मेरी मां बड़ी दुखी है, किसी खजाने का पता बताओ ना।

ऐ फूल तुम्हारा नाम और उम्र क्या है? क्या तुमने किसी खजाने के बारे में सुना है? यही सब कुछ बतियाता वह जंगल में घूमता रहा। कुछ देर हुई वह आगे बढ़ा। वहीं उसने एक साधू को एक पेड़ के नीचे ध्यान लगाए देखा।

उसे जिज्ञासा हुई उसने साधू से पूछा- “आप कौन हो? में राहुल हूं। मेरी मां बड़ी दुखी है उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। क्या आप मुझे किसी खजाने का पता बताएंगे? मैं उसे, खजाना देकर खुश करना चाहता हूं। वह बस लगातार बोलता ही गया।

साधू ने पूरे ध्यान से राहुल को देखा। उसके सिर पर हाथ फिराया। अपने पास रखा फल उसे खाने को दिया। फिर कहा- ‘बेटा खजाना तो तुम्हारी मां को मिल चुका है।

राहुल बहुत खुश हुआ। पूरी बेताबी के अपने घर की ओर बढ़ गया। घर पहुंचते ही उसे मां काम करती दिखी। थोड़ा गुस्सा होकर बोला- ‘मां में कुछ पूछना चाहता हूं। तुमने आज तक मुझे खजाने के बारे में कुछ नहीं बताया।

मुझे पता चला है कि तुम्हारे पास खजाना है। मां ने बड़ी हैरत से उसकी ओर देखा फिर मुस्कुराते हुए उसे अपने पास खींचा। उसे गोद में बिठाकर उसका सिर सहलाया फिर बोली- ‘हां है ना, मेरे पास खजाना है। तू ही तो मेरा खजाना है बेटा।”

राहुल भी मुस्कुरा दिया उसने सोचा बस वह बड़ा हो जाए फिर इतनी मेहनत करके नाम कमाएगा, पैसा कमाएगा कि उसकी मां को कभी कुछ करना नहीं पड़ेगा। -सक्षम

अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक हिंदी प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेज – Hindi Kahani

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें