लालची आदमी | Lalchi Aadmi Story In Hindi

5/5 - (1 vote)

Lalchi Aadmi Story In Hindi :- बहुत समय पहले की बात है। चीन में एक कंजूस आदमी रहता था। हालांकि उसके पास धन की कोई कमी नहीं थी। फिर भी मित्रों के सामने कहा करता, “मैं बहुत गरीब हूं मेरे पास जरा भी धन नहीं है। एक दिन उसके किसी मित्र ने सुझाव दिया- ‘तुम सुबह के समय लाल पहाड़ी पर जाओ, वहां जो भी सच्चे मन से मांगोगे, तुम्हें मिलेगा।

दूसरे दिन सुबह वह लाल पहाड़ी पर जा पहुंचा। चारों ओर सन्नाटा था। उसने अपनी आंखें बंद की और बोला, ‘हे लाल पहाड़ी के देवता, मुझे भी धनवान बना दो।

थोड़ी ही देर में वहां एक देवता प्रकट होकर बोला- “तुम क्या चाहते हो?’

Lalchi Aadmi Story In Hindi

कंजूस अपनी गरीबी का दुखड़ा रोकर बताने लगा। अब देवता ने अंगुली से एक पत्थर की ओर ईशारा किया। पत्थर सोने का बन गया, पर सोने का पत्थर मिलने के बाद भी वह कंजूस संतुष्ट नहीं हुआ।

अबकी बार देवता ने अंगुली से पत्थर की एक भारी शिला की ओर ईशारा किया। वह भी तुरंत सोने की बन गई। लेकिन कंजूस को फिर भी संतोष नहीं हुआ।

देवता ने पूछा- ‘आखिर, तुम चाहते क्या हो? कंजूस ने कहा- ‘क्या आप मुझे अपनी वह अंगुली दे सकते हैं, जिसके बल पर आप हर चीज पल भर में सोने की बना सकते हैं।

देवता ने मन में सोचा-‘यह आदमी तो बड़ा लालची है। ऐसे पर दया करने से कोई फायदा नहीं होगा। देवता ने तुरंत सोना बने पत्थरों को पुनः पत्थरों में बदल दिया।’ यह देखकर कजूस ने कहा, ‘मैंने आपसे अगुली मांगी थी, लेकिन आपने तो सोने के पत्थरों को पुनः पत्थरों में बदल दिया।

आखिर आपने ऐसा क्यों किया?” देवता ने कहा- ‘तुम एक कंजूस प्रवृत्ति के लालची आदमी हो, तुम्हारी धन की भूख कभी खत्म नहीं हो सकती, यदि तुम सचमुच में धन ही प्राप्त करना चाहते हो तो मेहनत करो, मेहनत के धन से ही तुम्हें संतोष मिलेगा, लालचीपन दूर होगा।’

इतना कहकर देवता अदृश्य हो गए। कंजूस अपनी मूर्खता पर आंसू बहाने लगा और मन में सोचने लगा- ‘काश, मैं ज्यादा लोभ न करता और देवता की अंगुली न मांगता तो वे सोना बने दोनों भारी-भरकम पत्थर मेरे हो जाते। -सक्षम

अन्य हिंदी कहानियाँ एवम प्रेरणादायक हिंदी प्रसंग के लिए चेक करे हमारा मास्टर पेज – Hindi Kahani

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें