Top 27+ Best Famous English Poems For Class 1

5/5 - (1 vote)

Easy English Poems For Class 1:- Within the confines of this literary piece, we shall delve into concise yet profound English poems catered specifically for Class 1 students, instilling moral wisdom in their young minds. English, being a dominant language worldwide, boasts an extensive collection of poems that continues to grow exponentially. The significance of poems transcends linguistic boundaries, playing a pivotal role in any language’s expression and essence.

While most of these poetic creations are small, they possess the power to provide profound understanding to young minds. They serve as a conduit to articulate the deepest emotions residing within one’s heart and soul. From succinct verses to sprawling poetic epics, the realm of English rhymes for Class 1 encompasses a wide spectrum of literary artistry. These short and relatable poems specifically tailored for kids facilitate quick comprehension.

Indeed, the allure of poetry captivates individuals of all age groups. For Class 1 children, English rhymes are artfully crafted to introduce them to the world of poetry, acquainting them with its structures, pronunciation nuances, and recitation techniques that lend a seamless flow to convey the poem’s emotions effectively. Notably, 1st Standard English poems not only foster improved reading and speaking abilities but also nurture budding writing talents. Within the treasure trove of Class 1 English literature, an array of enchanting poems finds its abode.

These poems hold a pivotal role in helping young learners acquire new vocabulary and enhance their linguistic prowess. The simplicity and amusement associated with 1st standard poems endear them to Class 1 kids, igniting a passion for literary exploration. Their themes may revolve around the wonders of nature, captivating creatures, birds in flight, and a plethora of other enthralling topics. In the process of imparting knowledge, educators can introduce these straightforward poems, encouraging students to grasp their essence and commit them to memory. Such English poems tailored for Class 1 students establish a firm linguistic foundation for these little learners.

English Poems For Class 1

Table of Contents

The Pride of the Nation

English Poems For Class 1

We are the children of India,

True to our words we stand.

We are not afraid of anyone,

We do what we say.

Hindu, Muslim, Sikh, Christian,

We are all brothers to each other.

Keeping aside all differences,

We live together in harmony.

Respecting our parents,

Always listening to the elders,

By making our lives successful,

We bring glory to our nation.

देश की शान

1st Standard Poem In English

हम भारत देश के बच्चे,

हम हैं अपनी बात के सच्चे।

हम नहीं किसी से डरते हैं,

जो कहते वह करते हैं।

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,

हम आपस में हैं भाई-भाई।

भेद-भाव से दूर रहकर,

हम मिल-जुलकर रहते हैं।

माता-पिता का करके आदर,

सदा बड़ो का कहना सुनकर।

जीवन अपना सफल बनाकर,

देश का नाम हम करते हैं।

आम की टोकरी

English Poems For Class 1

Hindi Poem For Class 1

छह साल की छोकरी,

भरकर लाई टोकरी।

टोकरी में आम हैं,

नहीं बताती दाम हैं।

दिखा-दिखाकर टोकरी,

हमें बुलाती छोकरी।

हमको देती आम है,

नहीं बुलाती नाम है।

नाम नहीं अब पूछना

हमें आम है चूसना।

Monkey Uncle’s Picnic

English Poems For Class 1

Uncle Monkey, Uncle Monkey,

Wearing a kurta and pajama.

They went for a picnic,

On the way, it got dark.

The black dog was asleep,

Lost in dreams, it seemed.

When the uncle’s foot touched,

The dog immediately got up.

It ran far and wide,

Made the uncle’s head spin.

The dog barked, “Bow, bow, bow,”

The uncle replied, “Khau, khau, khau.”

-सृष्टि पाण्डेय

माँ

English Poems For Class 1

प्यारी जग से न्यारी माँ,

खुशियां देती सारी माँ।

चलना हमे सिखाती माँ,

मंजिल हमे दिखाती माँ।

सबसे मीठे बोल है माँ,

दुनिया में अनमोल है माँ।

खाना हमें खिलाती है माँ,

लोरी गाकर सुलाती है माँ।

प्यारी जग से न्यारी माँ।

खुशियाँ देती सारी माँ।

-साक्षी पत्रवाणी

चूहे राजा

English Poems For Class 1

चूहे राजा, चुहिया रानी,

खाते बिस्कुट, पीते पानी।

चूहे जी बीमार है,

कसकर उन्हें बुखार है।

चूहे भैया तड़प रहे हैं,

कड़वी गोली गटक रहे हैं।

-सृष्टि पाण्डेय

1000+ ज्ञानवर्धक और चटपटी पहेलियाँ बूझो तो जानें

आलू कचालू बेटा

English Rhymes For Class 1

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,

बन्दर की झोपडी में सो रहे थे।

बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,

मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे।

पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,

भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे।

मेरी बिल्ली रानी है

English Poems For Class 1

मेरी बिल्ली रानी है,

लेकिन बड़ी सयानी है।

दिन भर घर में घूमती है,

चूहों को भी मार भगाती है।

मम्मी जब दूध रखती है,

झटपट आकर पीती है।

इसे भी पढ़ें :-

आम है फलों का राजा

 English Poems For Class 1 For Competition

आम है फलों का राजा,

उसको खाते सब कोई ताजा।

पापा जब भी बाजार जाते,

ढेर सारे आम लाते।

आम फल का राजा हैं,

मैं पापा का राजा हूं।

छोटा सा हूं, मोटा सा हूं,

गोदी में सबके खेलता हूं।

नानी मेरी नानी

English Poems For Class 1

नानी मेरी नानी,

सारे जग से सयानी।

रोज सुनाती कहानी,

कभी राजा कभी रानी।

उनको याद जुबानी।

जब भी कोई तंग करता,

डांट लगाती पुरानी।

झूला

English Poems For Class 1

अम्मा आज लगा दे झूला,

इस झूले पर मैं झूलूँगा।

इस पर चढ़कर, ऊपर बढ़कर,

आसमान को मैं छू लूँगा।

झूला झूल रही है डाली,

झूल रहा है पत्ता-पत्ता।

इस झूले पर बड़ा मज़ा है,

चल दिल्ली, ले चल कलकत्ता।

झूल रही नीचे की धरती,

उड़ चल, उड़ चल,

उड़ चल, उड़ चल।

बरस रहा है रिमझिम, रिमझिम,

उड़कर मैं लूटूँ दल-बादल।

बिल्ली मौसी

English Poems For Class 1

बिल्ली मौसी रोज आती,

नहीं किसी से ये डरती।

गुड़िया बोली बिल्ली मौसी,

दिखती हो शेरनी जैसी।

म्याऊँ -म्याऊँ कर आती हो,

सबको खुब सताती हो।

रोज खा जाती दूध मलाई,

कभी न हो पाती तेरी पिटाई।

मेरे घर दावत में आना,

दौड़ दौड़ कर चूहे खाना।

बिल्ली बोली म्याऊँ-म्याऊँ,

गुड़िया रानी मैं रोज आऊँ।

तुम मुझे कुछ न कहना,

मुझे अब तेरे साथ है रहना।

हम दोनों साथ साथ रहेंगे,

नाच नाच कर खेल खेलेंगे।

-सुशीला साहु

चिड़िया रानी उड़ती फुर्र

Short English Poems For Class 1

फुर्र-फुर्र वह उड़ती,

जाती कितनी दूर।

नन्हे से हैं पंख,

पर ताकत भरपूर।

फुर्र-फुर्र वह उड़ती,

इधर-उधर वह मुड़ती।

तैर हवा में जाती,

बैठे-बैठे गाती।

फिर से वह उड़ जाती

दूर बहुत है जाती।

-प्रयाग शुक्ल

चुनमुन मैना

English Poems For Class 1

बड़े सवेरे सूरज के संग,

नीम पेड़ पर आकर बैठी।

टहनी-टहनी चहक-चहककर,

उड़ती-फिरती ऐंठी-ऐंठी।

घर आंगन और चौबारे पर,

चुनमुन मैना दाने चुगती।

और कभी नानी मां के संग,

हर पल नई कहानी बुनती।

कितने सारे गीत सुनाती,

फुदक-फुदककर मैना रानी।

सरगम के सातों सुर गाती,

सा रे गा मा पा धानी।

सांझ ढले फिर सूरज के संग,

लौट घोंसले में वह जाती।

कल आने का वादा करके,

सपने सलोने दे जाती।

-आभा श्रीवास्तव

ऊंट आया

Easy English Poems For Class 1

देखो देखो ऊंट आया,

ऊंट आया ऊंट आया,

लम्बा चौड़ा ऊंट आया।।

आंखे उनकी छोटी है,

है छोटे से कान भी।

पूंछ उनकी छोटी है,

है छोटी सी नाक भी।।

गर्दन उसकी लम्बी है,

लम्बी उनकी टांग भी।

पीठ उनकी ऊंची है,

ऊंचा है भाई नाम भी।।

रेत में दौड़ लगाते हैं,

अपनी चाल दिखाते हैं।

जहाज तभी तो प्यारे,

रेगिस्तान में बन जाते हैं।।

जादू उनकी पीठ में हैं,

जल भर कर ढो जाती है।

जब भी प्यास लगती है,

झट से प्यास बुझाती है।।

तभी तो प्यारा ऊंट,

सबके मन को भाता है।

बहुत भारी वजन यूं ही,

ढो-ढो कर वह जाता है।।

-संतोष कुमार

मेंढकी रानी

English Poems For Class 1

दुल्हन बनी मेंढकी रानी,

दूल्हा मेंढक राजा।

गड़गड़-गड़गड़ बादल जी ने,

खूब बजाया बाजा।

तड़तड़- तड़तड़ बिजली चमकी,

भागा दूल्हा राजा।

कूदा, उछला कुएं मे जाकर,

बोला दुल्हन आजा।

बोली दुल्हन मटक-मटककर,

डरो न दूल्हे राजा।

चलो घूमने कुएं से बाहर,

सैर करेंगे आजा।

दुनिया बड़ी बहुत सुंदर है,

ओ-मेरे दूल्हे राजा।

देखेंगे कम्प्यूटर पिक्चर,

हवा खायेंगे ताजा।

दुनिया बदली हम बदलेंगे,

पियेंगे लस्सी माजा।

नहीं बनेंगे कुएं मेंढक

तू ही बाहर आजा।

निकला कुँए से बाहर मेंढक ,

नाचे रानी राजा।

-डॉ. सुधा गुप्ता

कौआ और लोमड़ी

English Poems For Class 1

कौआ रोटी कहीं से लाया,

रखकर मुंह में वह हर्षाया।

तभी आ गई वहाँ लोमड़ी,

मन उसका भी था ललचाया।

कहे लोमड़ी कौआ भइया,

कूक राग के तुम्हीं गवैया।

कोई नया राग तुम छेड़ो,

नाचेंगे हम ता ता थैय्या।

बातों में फिर कौआ आया,

कोयल बनने को ललचाया।

चोंच खोलते रोटी गिर गयी,

जिसे लोमड़ी ने चट खाया।

ठग जाने ठग ही की भाषा,

लेकिन कौआ समझ न पाया।

एक बार जब अवसर आया,

बुद्धिमान ने धोखा खाया।

-डॉ. प्रदीप चित्रांशी

तितली

English Poems For Class 1

रंग-बिरंगी प्यारी तितली,

पंख हिलाती आती तितली।

हाथ किसी के लगे न तितली,

फुर्र फुर्र उड़ जाती तितली।

पंख हिलाती आती तितली,

हाथ किसी के लगे न तितली।

पाठ पढ़ाओ चिड़िया

English Poems For Class 1

मेरे आंगन आओ चिड़िया,

मीठे गान सुनाओ चिड़िया।

खीर बनाई है अम्मा ने,

तुम भी आकर खाओ चिड़िया।

फुदक-फुदक कर टहनी टहनी,

अपना नाच दिखाओ चिड़िया।

धरा कटोरी में है पानी,

अपनी प्यास बुझाओ चिड़िया।

पंख नहीं है मेरे फिर भी,

उड़ना मुझे सिखाओ चिड़िया।

संग सहेली अपनी आकर,

सब का जी बहलाओ चिड़िया।

मिलजुल कर सब को रहना है,

ऐसा पाठ पढ़ाओ चिड़िया।

-राजेन्द्र निशेश

बालगीत

English Poems For Class 1

गाँव में एक मदारी आया,

संग अपने बंदर वो लाया।

बंदर ने नाच तमाशा दिखाया,

उछल-कूद कर सबको हँसाया।

इधर-उधर, चहका फुदका,

कभी सीधा खड़ा कभी लुड़का।

सबके मन को खूब भाया,

मदारी संग ऐसा बंदर लाया।

-वैष्णवी मोहन

दादी मां

English Poems For Class 1

दादी बोली आओ बच्चों,

तुमको गीत सुनाती हूं।

परियों वाली बातें कहकर,

तुम सबका मन बहलाती हूं।

इंद्र की नगरी सुंदर नगरी,

रहती उधर पे अप्सराएं।

चांद और तारे फीके लगते,

इतनी तेज वो जगमगाएं।

गीत वो गातीं नाचा करतीं,

तुमको उनकी बात बताती हूं।

दादी बोली आओ बच्चों,

तुमको गीत सुनाती हूं।

चंदा मामा की नगरी में,

टिमटिम तारे करते हैं।

सूरज आता वह छुप जाते,

आंख मिचौली करते हैं।

इधर-उधर वह घूमे क्यों,

तुमको सब राज बताती हूं।

दादी बोली आओ बच्चों,

तुमको गीत सुनाती हूं।

जादू वाली उस नगरी में,

एक जादूगर भी रहता है।

कौन कहां पर क्या-क्या करता,

वह सब देखा करता है।

अजब-गजब हैं उसके किस्से,

कुछ किस्से तुम्हें सुनाती हूं।

दादी बोली आओ बच्चों,

तुमको गीत सुनाती हूं।

-डॉ. वर्षा चौबे

गणतन्त्र दिवस

English Poems For Class 1

जीने का हो एक मन्त्र,

राष्ट्र हमारा रहे स्वतन्त्र।

गणतन्त्र दिवस को पहचानें,

महत्ता इसकी हम जानें,

याद करें कुर्बानी को,

देश हित मिटी जवानी को,

अमर रहे ये गणतन्त्र।।

हर वर्ष मनायें ऐसे पर्व,

करें निरन्तर जिसपे गर्व,

घर-घर हर बच्चा हर्षाये,

पुलकित होकर पर्व मनायें।

सफल तभी हो जनतन्त्र।।

राष्ट्र ध्वज को फहरायें,

नील गगन में लहरायें,

नमन करें शहीदों को,

रखें दूर विवादों को।

सच्चा होगा लोकतन्त्र।।

मिल सभी जन काम करें,

आजादी हित त्याग करें,

जन-जन की भागीदारी हो,

सबकी जिम्मेदारी हो।

राम राज्य हो प्रजातन्त्र।।

-मोती ‘विमल’

समय

English Poems For Class 1

बच्चो! समय पर दो तुम ध्यान।

समय की करो सदा पहचान।

समय पर पढ़ना, समय पर खेलना।

समय का दुरुपयोग कभी मत करना।

जैसे घड़ी का काम है समय दिखलाना।

वैसे तुम्हारा काम है समय का महत्व करना।

अगर समय का सदुपयोग किए तुम एक समान।

तो दुनिया में बन जाओगे महान।

-संदीप कुमार

गौरैया

English Poems For Class 1

आंगन में बैठी गौरैया,

फुदक-फुदक करती ता-थैया।

पांव दबाकर धीरे-धीरे,

गया पकड़ने छिपकर भैया।।

जैसे ही वह पास में आया,

और पकड़ने हाथ बढ़ाया।

चकमा देकर फुर्र हो गई,

बहुत-बहुत भैया पछताया।।

-अजय अनुरागी

इसे भी पढ़ें :-

हाथी का पाजामा

English Poems For Class 1

हाथी ने अपनी शादी में,

पाजामा सिलवाया

नाप लिया बंदर मामा ने,

उन्हें पसीना आया।

बोला-इसमें लग जाएंगे,

‌ पूरे दो थान।

हाथी बोला एक थान में,

मामा जाओ मान।

बंदर बोला, नहीं-नहीं फिर,

पाजामा सिलवाओ।

उसे पहनकर धूमधाम से,

ब्याह रचाने जाओ।

-नवीन चतुर्वेदी

बंदर समझा

English Poems For Class 1

लड़े एक दिन बड़े जोर से,

बंदर और बंदरिया।

रूठा बंदर भागा घर से,

बिना कहे चुपचाप।

बैठ रेल में पहुंचा दिल्ली,

समझन पाया बात।

भाग-भागकर लोग सभी थे,

बस-ऑटो में चढ़ते।

और गाड़ियां दौड़ रही थीं,

इधर-उधर सरपट से।

समझा बंदर ने आफत कोई,

दिल्ली में है आई।

भागा बंदर भी झट घर को,

आपस की भूल लड़ाई।

-दिनेश लखेड़ा

सर्दी की धूप

English Poems For Class 1

सर्दी की उजली,

गुनगुनी धानी धूप।

मां के आंचल-सी,

लगती सुहानी धूप।

कुरमुरी- कुरमुरी,

खाता मुंगफली-सी।

लगती है नमकीन,

पूड़ी-पानी धूप।

मीठी-मनभाती,

निदिरा-सी, लोरी-सी।

नानी के मुख से,

सुनी कहानी धूप।

जीवन हो सबका,

उजला जैसे दरपना।

खुश हो कहती है,

सबको सयानी धूप।

-डॉ. रामनिवास

हे माता

English Poems For Class 1

हे माता सरस्वती,

दे दो हमको थोड़ा ज्ञान।

कभी थकें न कभी रुकें न,

भले बुरे का रख लें ध्यान।

इधर उधर की बाधा हर लो,

जहाँ जायें, पाएँ सम्मान।

पढ़ लिख कर हो जाएँ बड़े,

हो सबको हम पर अभिमान।

हे माता सरस्वती,

दे दो हमको थोड़ा ज्ञान।

-सुहानी यादव

अभिलाषाएँ

1st class english poem

बादल की अभिलाषा

मैं तो बनना चाहूँ बादल,

जमकर जल बरसाऊँ।

धरती पर हरियाली पाकर,

झुमूं, नाचूं और गाएं।

पुष्प की अभिलाषा

पुष्प अगर बन जाऊँ ईश्वर,

यह मेरी अभिलाषा।

बिछ जाऊं मैं उन कदमों,

बने जो निर्बल की आशा।

पुत्र की अभिलाषा

मात-पिता की सेवा में,

जीवन बिताऊँ अपना।

आज्ञाकारी बनकर रहूँ,

यही है मेरा सपना।

सैंनिक की अभिलाषा

सीमाओं की रक्षा करकें,

अपना फर्ज निभाऊँ।

मातृभूमि की सेवा करकें

देशभक्त कहलाऊँ।

-इंद्रजीत कौशिक

पाठ पढ़ाओ चिड़िया

english poems for class 1 recitation competition

मेरे आंगन आओ चिड़िया,

मीठे गान सुनाओ चिड़िया।

खीर बनाई है अम्मा ने,

तुम भी आकर खाओ चिड़िया।

फुदक-फुदक कर टहनी टहनी,

अपना नाच दिखाओ चिड़िया।

धरा कटोरी में है पानी,

अपनी प्यास बुझाओ चिड़िया।

पंख नहीं है मेरे फिर भी,

उड़ना मुझे सिखाओ चिड़िया।

संग सहेली अपनी आकर,

सब का जी बहलाओ चिड़िया।

मिलजुल कर सब को रहना है,

ऐसा पाठ पढ़ाओ चिड़िया।

-राजेन्द्र निशेश

इसे भी पढ़ें :-

कुहू कुहू

english poems for class 1 recitation competition

कुहू कुहू कोयल है गाती,

सबको मीठे राग सुनाती।

कौआ कहता कांव-कांव,

तुम भी आना मेरे गांव।

कहे कबूतर गुटुर-गुटुर गूं,

चलो खेलते, छुपा-छुपा छू।

टांय-टांय तोता कहता है,

लाल-हरी मिर्ची खाता है।

ची-ची-ची चिड़िया है चहकी,

सुबह हो गई सबको कहती।

-सेवती चक्रधारी

बारहखड़ी

1st standard english poem

अ से अनार, आ से आम

बच्चो जग में करो नाम।

इ से इमली, ई से ईख

बड़ों से मिलती है सीख।

उ से उल्लू, ऊ से ऊन

रात को चमकते मामा मून।

ऋ से तो होता है ऋषि

भारत के लोग करते कृषि।

ए से एड़ी, ऐ से ऐनक

दादा जी से घर में रौनक।

ओ से ओखली, औ से औरत

छोटे-बड़ों से करो मोहब्बत।

अं से अंगूर, अः से खाली

सीख गए तो बजाओ ताली।

-मो. जमील

दवाई खाती

English Poems For Class 1

बिल्लो नहीं दवाई खाती,

कैसे होगी ठीक।

सारे दिन आती रहती है,

जोर-जोर से छींक।

बंदरिया उसको समझाती,

डांटा करती हैै।

पर बंदरिया से भी बिल्लो,

जरा न डरती है।

टिकटिक

English Poems For Class 1

बिना पांव के यह चलती है,

पर रहती है सदा खड़ी।

टिकटिक टिकटिक टिकटिक,

समय बताती घड़ी घड़ी।

चमक उठा

English Poems For Class 1

चमका एक, अनेक चमकते,

चमक उठा आकाश।

खूब बड़े से चंदा मामा,

चमके सबके पासा।

-डा. श्रीप्रसाद

कोयल

English Poems For Class 1

काली कोयल बोल रही है,

डाल-डाल पर डोल रही है।

कुहू कुहू का गीत सुनाती,

कभी नही मेरे घर आती।

आमों कि डाली पर गाती,

बच्चों के दिल को बहलाती।

कूक-कूक कर किसे बुलाती,

क्या अम्मा की याद सताती?

यदि हम भी कोयल बन जाते,

उड़ते फिरते, गीत सुनाते।

-पुष्पा शुक्ला

इसे भी पढ़ें :-

आशा है की आपको इस पोस्ट से Top 27+ Best Famous English Poems For Class 1 के बारे में जो जानकारी दी गयी है वो आपको अच्छा लगा होगा, आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। हमारे वेबसाइट Gyankinagri.com को विजिट करना न भूलें क्योंकि हम इसी तरह के और भी जानकारी आप के लिए लाते रहते हैं। धन्यवाद!!!

👉हमारे इस ज्ञान की नगरी वेबसाइट पर बेहतरीन हिंदी कविताएँ का संग्रह उपलब्ध कराया गया है, आप जों कविताएं पढ़ना चाहते हैं यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं –

हिन्दी कविताओं को पढ़ने के लिए 👇 क्लिक करें

नया साल 2023पेड़प्यारी माँ
सरस्वती माँ कवितास्वतंत्रता दिवसप्रेरणादायक कविता
होली पर्वशिक्षक दिवसहिन्दी दिवस
सच्ची मित्रताप्रकृतिपर्यावरण
गणतंत्र दिवसदेशभक्तिवीर सैनिक
अनमोल पिताविद्यालयबचपन
चिड़िया रानीनदीचंदा मामा
सर्दी ऋतुगर्मी ऋतुवर्षा ऋतु
वसंत ऋतुतितली रानीराष्ट्रीय पक्षी मोर
राष्ट्रीय फल आमकोयलफूल
पेड़सूर्यबादल
दीप उत्सव दिवालीबंदरजल
योग दिवसरक्षाबंधनचींटी रानी
स्वामी विवेकानंद जीसुभाषचन्द्र बोसलाल बहादुर शास्त्री
महात्मा गांधीडॉ भीमराव अंबेडकरसरदार वल्लभ भाई पटेल
एपीजे अब्दुल कलामबाल दिवसगाँव
नारी शक्तिगौरैयाअनमोल समय
शिक्षादादाजीदादी मां
किताबबाल कविताबालगीत
प्यारी बेटीसड़क सुरक्षागाय
रक्षाबंधनदादा-दादीतोता
आमतिरंगागुलाब का फूल
हरिवंश राय बच्चनसुमित्रानंदन पंतरेलगाड़ी
झरनाचूहामधुमक्खी
वसंत पंचमीमकर संक्रांतिहाथी
गंगा नदीहिमालय पर्वतकृष्ण जन्माष्टमी
किसानमजदूर दिवसक्रिसमस
hindi poem
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें